मंदिर श्री टुडा वाले हनुमान जी के लाइव दर्शन के लिए, कृपया प्ले आइकन पर क्लिक करें ।

X

मंदिर श्री टुडा वाले हनुमान जी


Current Date and Time: 2026-01-29 04:37:52

Online Live Darshan

मंदिर श्री टुडा वाले हनुमान जी के लाइव दर्शन के लिए, कृपया प्ले आइकन पर क्लिक करें ।

महंत श्री हीरा भारद्वाज जी (लोड़ी)

हिंडौन सिटी (करौली जिला)

विगत 150 से 200 वर्ष पूर्व से यह मंदिर श्री टुंडा वाले बालाजी के नाम से प्रचलित है। वर्तमान के महंत श्रीमान हीरालाल भारद्वाज के दादाजी श्री कल्याण लाल जी (लोडी) बालाजी मंदिर के महंत थे। फिर वर्तमान महंत के पिताजी श्री रामस्वरूप जी (लोडी) बालाजी मंदिर के महंत रहे।

करीब 40 वर्षों से लगातार श्री हीरालाल जी भारद्वाज बालाजी मंदिर की सेवा में कार्यरत है। विवरण- टुंडा वाले बालाजी मंदिर में भक्तों के दुखों का निवारण निस्वार्थ भाव से किया जाता है। बालाजी मंदिर के महंत श्री हीरालाल जी भारद्वाज एवं मंदिर कमेटी के सम्मानित सदस्यों का यह कहना है की जो युवा अपने रास्ते से भटक रहे हैं उनको सही राह दिखाई जाए उसके लिए मंदिर के महंत बजरंग अखाड़ा भी चला रहे हैं

मंदिर के वर्तमान महंत हीरालाल जी भारद्वाज का कहना है कि भक्तों के दुखों का निवारण करने के पश्चात किसी भी प्रकार का दान या शुल्क नहीं लिया जाता।

इस बालाजी मंदिर में मंगलवार और शनिवार को दूरदराज से काफी मात्रा में भक्त माथा टेकने और दुखों का निवारण करने आते हैं।

Our Gallery

Social activities